आठ वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके पैरा प्राध्यापकों को शीघ्र नियमित किया जाए
हिमाचल स्कूल प्राध्यापक संघ की शिमला में बैठक में सरकार से मांग की गई कि आठ वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके पैरा प्राध्यापकों को शीघ्र नियमित किया जाए। साथ ही आयोग के माध्यम से लगे प्राध्यापकों को तीन वर्ष के बाद नियमित किया जाए। संघ ने स्कूलों में छुट्टियों का पुराना शेड्यूल बहाल किए जाने, 4-9-14 का लाभ देने, प्रधानाचार्यों के पदों को शीघ्र भरने, प्रधानाचार्यों के भर्ती एवं पदोन्नति नियम में बदलाव कर संख्या के आधार पर कोटा निर्धारित करने की मांग की है। बैठक में संजय देष्टा, परम देव, त्रिलोक ठाकुर, रणधीर, ज्ञान चौहान, डा. सुनील शर्मा, नरेश भारद्वाज, महेंद्र वर्मा, गोपी चंद शर्मा, डा. सुरेंद्र, राजकुमार, डा. संदीप, भूपेंद्र ठाकुर व दयानंद आजाद इत्यादि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment